Bajaj Pulsar 220F आ गई मार्केट मे तहलका मचाने, शानदार फीचर्स और तगड़ा पॉवरट्रेन के साथ जाने क्या है खास
Bajaj Pulsar 220F:- Bajaj alto ने अपनी न्यू बाइक भारत के मार्केट मे लॉन्च कार दी है। 2023 मे पल्सर 220F की कीमत 1.40 लाख रुपये मे भारत मे लॉन्च किया है। अप्रैल 2022 मे इस मोटरसाइकिल को बंद कर दिया गया था। क्योंकि इसकी डिमांडो को देखते हुए इसे फिर एक बार मार्केट मे उपलब्ध कराया गया है। इसके फीचर्स को भी अपडेट भी कराया है।
बजाज पल्सर 220Fके 2023 का इंजन और पावर
अगर हम इसके डिजाइन की बात करे तो 2023 की बाइक पल्सर 220F पुरानी बाइक जैसी ही है। न्यू पल्सर 220F मे 220cc सिंगल-सिलेंडर, एयर-कुल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन आप को देखने को मिलेगा। जो 8,500 RPM पर 20bhp पवार और 7,000 पर 18.5 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आप को मिलती है।
बजाज पल्सर 220F कंपनी ने दिए धासू फीचर्स
बजाज पल्सर 220F मे टेलिस्कोपिक फ्रंट फोकर्स और रियर मे डुआल गैस-चार्ज शॉक एब्जॉर्बर मिल रहे है। ब्रेकिंग के लिए सिंगल-चैनल ABS के साथ दिनों छोर पर डिस्क ब्रेक दिए गए है। बजाज पल्सर 220F मे एनालॉग टैकोमीटर के साथ सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ मिलता है।
पल्सर 220F की कंपनी ने क्या रही है कीमत
न्यू बजाज पल्सर 220F की सिंगल वेरिएन्ट मे देखीय गया है और इसके एक्स-शिरूम कीमत 1.40 लाख रुपये तक रही गए है। बजाज ने मोटरसाइकिल को डिस्पैच करना शुरू कर दिया है । जल्द ही पूरे भारत के सभी डीलरशिप पर उपलब्ध कर रहे है।
यह भी पढ़े:-
Benda LFC700 dhasu bike देख कर सभी चौक जायेगे की ऐसी शानदार बाइक अब तक नहीं देखी जानिए इसके फीचर
Mans Fashion Tips मैच्योर्ड लुक पाना चाहते है तो इन कलर कॉम्बिनेशन को करे ट्राय
Kill Mosquitoes In 5 Minutes सिर्फ 5 मिनिट में करे खतरनाक मच्छरों का सफाया,केवल घरेलु उपाय के द्वार
Bajaj Pulsar 220F आ गई मार्केट मे तहलका मचाने, शानदार फीचर्स और तगड़ा पॉवरट्रेन के साथ जाने क्या है खास