Best LED Bulb जानिए मार्किट में किस बल्ब की है डिमांड, धूम धड़ाके से बिक रहे LED Bulb
Best LED Bulb जानिए मार्किट में किस बल्ब की है डिमांड, धूम धड़ाके से बिक रहे LED Bulb
Best LED Bulb
कई बार बिजली कट जाने के लिए बाद लोगों को लाइट का जुगाड़ करने के लिए मोमबत्ती या टार्च के इस्तेमाल करते हैं लेकिन ये एमरजेंसी लाइट बिजली कटौती के बाद 4-5 घंटे तक की जबरदस्त चमकदार लाइट देते हैं।आजकल एलईडी बल्ब की बाजार में बम्पर डिमांड है, इन्हें होल्डर में लगाकर स्विच ऑन करने पर रोशनी देते रहते हैं और साथ-साथ चार्ज भी होते रहते हैं.
कई बार ऐसा देखा गया है कि मौसम खराब होने पर या कोई फॉल्ट होने पर बिजली गुल हो जाती है। आप शहर में रहते हैं तो आपके लिए थोड़ी बहुत गनीमत रहती है कि चलो अगले कुछ घंटों में बिजली आ जाएगी, लेकिन यदि आप गावों में रहते हैं तो उस बिजली की फॉल्ट बनने में कई-कई दिन या कई घंटे लग सकते हैं। बस शहर या गावों में इसी तरह की समस्या के बीच अंधेरे में रोशनी के लिए एक ऐसे Emergency Light की जरूरत होती है, जो बिजली कटौती पर कम से दो चार घंटे का बैकअप तो दे ही दे।
किस कंपनी का है ज्यादा बैकअप
सबसे पहले फिलिप्स का 12 वाट पावर वाला बल्ब आता है जो सबसे अधिक बैकअप देता है. इसमें आपको हाई वोल्टेज प्रोटेक्शन मिल रहा है. फुल चार्ज होने के बाद आपको ये 4 घंटे तक चलता है बैटरी बैकअप मिलता है. फिलिप्स के बाद ओरिएंट 9 वाट LED बल्ब आता है जो क्षमता के अनुसार अच्छा बैकअप देता है अगर कोई काम करते समय लाइट काट जाये तो ये एमरजेंसी लाइट चलता है इस से घर में अँधेरा नहीं होता है
कितने तरह के होते है एलईडी बल्ब
एलईडी एक अर्धचालक प्रकाश स्रोत है जो प्रकाश का उत्सर्जन करता है जब इसके माध्यम से प्रवाह होता है। उनके विभिन्न प्रकार के एलईडी अर्धचालकों से बने होते हैं और उन्हें विभिन्न श्रेणियों में वर्गीकृत किया जाता है।एलईडी बल्ब बाजार में 4 तरह के आते हैं.
डेकोरेटिव एलईडी बल्ब
स्पेशल एलईडी बल्ब
साधारण एलईडी बल्ब
A-शेप
सबसे अधिक कॉमन A-शेप वाले एलईडी बल्ब होते हैं जो अधिक कंपनियों द्वारा बनाये जाते है ये लगाने में आसान तथा दिखने में बहुत ही सिंपल होते है इन्हे बनाने में ज्यादा खर्च नहीं लगता और सस्ते भी होते है
घर में कितने वाट का लगाए बल्ब
एक 10×10 वर्ग फीट के कमरे के लिए 20 से 25 वॉट वाला एक एलईडी बल्ब काफी होता है, जिसकी रोशनी आंखों को भी नहीं चुभती है और कमरा भी लाइट से जगमगाता रहता है। इसलिए अपने घर पर सही वॉट का बल्ब लगाए, ताकि आपकी आंखों पर ज्यादा इफेक्ट न पड़े।
एलईडी बल्ब की क्वालिटी भी काफी अच्छी होती है, जो जल्दी फ्यूज भी नहीं होते हैं। हालांकि यह आम बल्ब के मुकाबले थोड़े कीमती बल्ब लगते है, लेकिन इन्हें एक बार घर पर लगाने के बाद रोशनी या कम लाइट की समस्या हमेशा के लिए दूर हो जाती है।
LED बल्ब नॉर्मल बल्ब से अच्छे होते है
जी हां, नॉर्मल बल्ब की तुलना में एलईडी बल्ब कई गुना बेहतर होते हैं. नॉर्मल बल्ब सबसे ज्यादा बिजली खपत करते हैं एल ई डी का एक अन्य लाभ एलईडी एक नियमित बल्ब की तुलना में बहुत अधिक समय तक चलती है नॉर्मल बल्ब की तुलना में एलईडी बल्ब करीब 85% कम बिजली लेते हैं.
यह भी पढ़े
NEW OLED TV अब LG की OLED स्मार्ट टीवी आ रहा है जबरदस्त खासियत के साथ और भी नए विकल्प के साथ
Best LED Bulb जानिए मार्किट में किस बल्ब की है डिमांड, धूम धड़ाके से बिक रहे LED Bulb