Tarak Mehta तारक मेहता का उल्टा चश्मा को लेकर बड़ी खबर एक्ट्रेस हो रहे शो छोड़ने के बाद नहीं मिली बकाया फीस
Tarak Mehta तारक मेहता का उल्टा चश्मा को लेकर बड़ी खबर एक्ट्रेस हो रहे शो छोड़ने के बाद नहीं मिली बकाया फीस ,तारक मेहता बीते कुछ समय से ऐसी चर्चा थी कि टप्पू यानी राज अनादकट तारक मेहता का उल्टा चश्मा से विदा लेने वाले’है। वहीं अब खुद राज ने एक पोस्ट शेयर कर फैंस को झटका दे दिया है। ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में तारक मेहता का लीड रोल निभा चुके एक्टर और कवि शैलेश लोढ़ा ने अपने एक बयान से बवाल खड़ा कर दिया है.उन्होंने शो के मेकर्स पर उनकी बकाया फीस ना देने का आरोप लगाया है। तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ एक ऐसा शो है। जो पिछले 14 साल से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रहा है। शो के हर एक कैरेक्टर की अपनी एक फैन फॉलोइंग है। हालांकि पिछले कुछ सालों से कई सारे मशहूर सितारों ने शो का हाथ छोड़ा है। अब इस लिस्ट में शो के मुख्य कलाकार टप्पू यानी राज अनादकट का भी नाम जुड़ गया है प्रेस को दिए एक बयान में सुहेल रमानी ने कहा कि अभिनेता ने एग्जिट औपचारिकताएं पूरी नहीं की थीं, जिसके कारण उनका बकाया फीस रोक दी गई है। उन्होंने कहा कि टीम ने कई बार उनसे संपर्क किया और उन्हें अपनी फॉर्मेलिटीज पूरा करने के लिए कहा गया लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया
कोई भी कंपनी औपचारिकताएं पूरी करने से पहले बकाया का भुगतान नहीं करती है। जरूरी डॉक्यूमेंट्स पर साइन करने और अपने बकाया भुगतान को लेने के लिए बार-बार बात करने के बावजूद शैलेश लोढ़ा ने ऐसा करने से इनकार कर दिया है। जब आप किसी कंपनी या शो को छोड़ते हैं। तो हमेशा एक प्रक्रिया होती है जिसका जिसे पूरा करने की जरूरत होती है।
SHOLESH LODA NE PURI NAHI KI FARMELITI
तारक मेहता के हर कंपनी का एक सिस्टम होता है। कंपनी ने आज तक किसी कलाकार का बकाया नहीं रोका है टीवी के कल्ट कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा में तारक मेहता का रोल निभाने वाले एक्टर शैलेश लोढ़ा ने पिछले साल 2022 में अचानक शो को अलविदा कह दिया था शैलेश के जाने के बाद दर्शक काफी निराश हो गए थे। हालांकि शो में तारक मेहता करेक्टर के लिए नये एक्टर सचिन श्रॉफ की एंट्री भी हो चुकी है। फिलहाल शैलेश लोढ़ा के पेडिंग पेमेंट को लेकर नया अपडेट सामने आया है। अधूरी जानकारी के आधार पर किसी कंपनी को गलत तरीके से बदनाम करना पूरी तरह गलत है। प्रोडक्शन हाउस के करीबी एक अन्य सूत्र ने कहा किसी भी पॉपुलर शो में एक गुलदस्ते और ईंट-पत्थर का भी हिस्सा होता है।
THE KPIL SARMA SHO PAR DIYA THA SHOLESH LODA NE SAFAI
शैलेश लोढ़ा ने अपनी सफाई में बताया कि उनका वो बयान कभी भी ‘द कपिल शर्मा शो’ के लिए नहीं था। आरजे सिद्धार्थ कनन के शो में शैलेश लोढ़ा ने अपना पहलू दुनिया के सामने रखा. वे कहते है। ये कहानी अलग है। मैंने ऐसा कभी नहीं कहा. मैंने बस ये कहा था कि टीवी पर ऐसे भी शोज हैं। इस तरह के कई शोज हैं। मुझे लगता है। कॉमेडी करने का बेहतर तरीका भी है। ये कभी शो के बारे में नहीं था. लोगों ने इसे किसी और चीज से जोड़ दिया था। कपिल और मैंने एक साथ स्टेज पर परफॉर्म किया था। इससे पहले शैलेश लोढ़ा ‘द कपिल शर्मा शो को लेकर दिए अपने बयान को लेकर चर्चा में थे। शैलेश लोढ़ा ने द कपिल शर्मा शो पर निशाना साधते हुए इसे वल्गर शो बताया था। लेकिन, बाद में उन्होंने अपने बयान पर सफाई दी और कहा कि वह टीवी पर आने वाले वल्गर कॉमेडी शोज की आलोचना कर रहे थे कपिल एक शानदार आर्टिस्ट हैं। और मेरे अच्छे दोस्त भी थे।
यह भी पढ़े
Alia Bhatt फ्लोरल ड्रेस में आलिआ भट्ट में सोशल मीडिया पर मचाया धमाल , इस लुक पर फैंस हुए फ़िदा
Benda LFC700 dhasu bike देख कर सभी चौक जायेगे की ऐसी शानदार बाइक अब तक नहीं देखी जानिए इसके फीचर
Hyundai i20 की इस नयी कार की बढ़ी कीमत कम्पनी ने बढ़ाई इतनी कीमत , जाने क्या है नए द
Tarak Mehta तार मेहता का उल्टा चश्मा को लेकर बड़ी खबर एक्ट्रेस हो रहे शो छोड़ने के बाद नहीं मिली बकाया फीस