Sarkari Yojana

Budget 2023 जाने आयकर में क्या हुआ महंगा और क्या हुआ सस्ता , जाने कितनी मिली छूट 

Budget 2023 जाने आयकर में क्या हुआ महंगा और क्या हुआ सस्ता , जाने कितनी मिली छूट

Budget 2023

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्त वर्ष 2023-24 के लिए अपना नया बजट पेश किया.. ये मोदी 2.0 का आखिरी पूर्ण बजट था, ऐसे में 2024 लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखकर तमाम बड़े ऐलान किए गए. सीतारमण ने युवाओं के लिए प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.0 लॉन्च करने का ऐलान किया. इस बजट में अलग अलग सेक्टरों के लिए कई घोषणाएं  की है

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने यह कहा कि यह सबसे खास चीज उन लोगो के लिए हैं जो मिडिल क्लास फॅमिली से होते है इनकम टैक्स की स्लैब भी कम कर दी गयी हैनिर्मला सीतारमण ने महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों को बड़ी सौगात दी. महिला सम्मान बचत पत्र योजना शुरू करने का ऐलान किया गया. इसके अलावा किसानों, युवाओं और छात्रों के लिए बडे़ ऐलान किए गए. निर्मला सीतारमण ने कहा कि यह अमृतकाल का पहला बजट है. उन्होंने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था सही दिशा में चल रही है और सुनहरे भविष्य की ओर अग्रसर है.

Budget 2023 जाने आयकर में क्या हुआ महंगा और क्या हुआ सस्ता , जाने कितनी मिली छूट 

क्या क्या हुआ सस्ता इस बजट में

निर्मला  सीतारमण ने कुछ बड़े ऐलान किये है कृषि, शिक्षा, गरीबों के क्षेत्र में , और साथ ही  टीवी, कपड़ा, मोबाइल फोन, खिलौने, मोबाइल कैमरा लेंस  जैसी चीज़ो के भी दाम  काम कर दिए है मोबाइल फ़ोन में उपयोग की जाने वाली लिथियम बैटरी पर भी सीमा शुल्क  हटा दिया गया है यह बैटरी पहले की अपेक्षा सस्ती कर दी जाएगी  इसी के साथ मोबाइल और EV की कीमते भी काम कर दी जाएगी बैटरी की कीमत घटने के साथ कुछ मोबाइल फोन और इलेक्ट्रिक व्हीकल सस्ते हो जायेगे

Budget 2023 जाने आयकर में क्या हुआ महंगा और क्या हुआ सस्ता , जाने कितनी मिली छूट 

देशी  चिमनी और एलईडी

वित्त मंत्री के ऐलान के मुताबिक, देशी किचन चिमनी अब सस्ती मिलेंगीं साथ ही एलईडी टीवी और बायोगैस से जुड़ी चीजें भी सस्ती कर दी गई हैं. इलेक्ट्रिक रसोई चिमनी पर आयात शुल्क में कटौती की गई है इस बजट में सरकार की तरफ से टेलीविज़न पैनल में आयात  शुल्क भी 2.5 फीसदी किया गया है

Budget 2023 जाने आयकर में क्या हुआ महंगा और क्या हुआ सस्ता , जाने कितनी मिली छूट 

5G टेक्नोलॉजी 

कुछ ऐसे एप्प जो 5G सर्विस पर चलते है उन्हें डेवलप करने के लिए इंजीनियरिंग संस्थानों में 100 लैब का निर्माण किया गया है इन लैब्स में स्मार्ट क्लासरूम, प्रिसाइजन फार्मिंग, इंटेलिजेंट ट्रांसपोर्ट सिस्टम और हेल्थकेयर जैसे फील्ड्स के लिए ऐप्स का निर्माण किया जायेगा।इन लैब्स की मदद से नए अवसर, बिजनेस मॉडल और रोजगार जैसी  संभावनाएं बनेंगी.

यह भी पढ़े 

Railway Recruitment 2023 निकली बम्पर भर्ती ,2422 पदों पर भर्ती

सरकारी स्कूल स्टूडेंट्स के खाते में यूनिफॉर्म सिलाई के 200 रुपए होंगे ट्रांसफर, 55.10 करोड़ का बजट जारी

Budget 2023 जाने आयकर में क्या हुआ महंगा और क्या हुआ सस्ता , जाने कितनी मिली छूट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button