Hero Karizma XMR : कहर ढाने को तैयार भारतीय सड़को पर मचायेगी भौकाल झमझमाते फीचर्स के साथ आपको बता दे की यह हीरो मोटोकॉर्प ने अभी कुछ समय पहले ही अपनी न्यू बाइक हीरो करिज्मा एक्सएमआर को मार्केट में उतारा है साथ ही कंपनी की तरह से हाल ही में जारी किए गए बयान की माने तो अभी तक इसकी 13,688 बुकिंग हो गई है और यह कंपनी ने कपनी इस बाइक को डीलरशिप्स पर पहुँचाना शुरू भी कर दिया है और डिलीवरी भी इसी महीनें से शुरू कर दी जाएगी आइये जानते है इस बाइक के बारे में
Hero Karizma XMR :कहर ढाने को तैयार भारतीय सड़को पर मचायेगी भौकाल झमझमाते फीचर्स के साथ

Hero Karizma XMR एक्सशोरूम कीमत
यह कंपनी की ये बाइक 1,72,900 रुपये की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत पर लॉन्च की गई थी और यह कंपनी ने इसकी बुकिंग की शुरुआत 29 अगस्त 2023 को की तथा 30 सितंबर 2023 को बंद भी कर दिया गया था फिर इसकी कीमत में 7,000 रुपये का इजाफा कर दिया गया फिर अब एक्सशोरूम कीमत 1,79,900 रुपये हो गई है और यह कंपनी जल्द ही करिज्मा एक्सएमआर की बुकिंग फिर से शुरू कर सकती है आइये जानते है इसके इंजन के बारे में
Hero Karizma XMR के इंजन के बारे में
आपको बता दे की यह हीरो करिज्मा एक्सएमआर कंपनी की स्पोर्टी लुक वाली बाइक है इसमें लिक्विड-कूल्ड तकनीक पर आधारित 210 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन लगाया गया है और यह इंजन की क्षमता 25.5 bhp की अधिकतम पॉवर एवं 20.4 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है बेहतर परफॉरमेंस के लिए स्लिप और असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया और यह कंपनी ने अपनी बाइक हीरो करिज्मा एक्सएमआर में टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क और रियर में प्रीलोड एडजस्टेबल मोनोशॉक दिया गया है और यह राइडिंग अनुभव को एक अलग स्तर पर ले जाता है आइये जानते है इसके फीचर्स के बारे में
Hero Karizma XMR :कहर ढाने को तैयार भारतीय सड़को पर मचायेगी भौकाल झमझमाते फीचर्स के साथ

Hero Karizma XMR फीचर्स
इस बाइक की कीमत के बारे में बात करे तो कंपनी की इस बाइक में सुरक्षा को बेहतर बनाने के लिए 300 मिमी फ्रंट एवं 240 मिमी रियर डिस्क ब्रेक के साथ साथ डुअल चैनल एबीएस स्टैंडर्ड दिया गयाऔर जिसमे तीन कलर ऑप्शन्स आइकॉनिक येलो मैट फैंटम ब्लैक एवं टर्बो रेड देखने को मिलते हैं और नई करिज्मा एक्सएमआर में कंपनी ने सेगमेंट-फर्स्ट एडजस्टेबल विंडशील्ड,इंटेलिजेंट इल्यूमिनेशन हेडलैंप टर्न बाय टर्न नेविगेशन भी लगाया गया है
Hero Karizma XMR :कहर ढाने को तैयार भारतीय सड़को पर मचायेगी भौकाल झमझमाते फीचर्स के साथ

यह भी पढ़े :Vivo Y02t : नवरात्री उत्सव पर मिलेगा इस स्मार्टफोन पर तगड़ा ऑफर 44 फीसदी छूट साथ आपके पास शानदार मौका