Honda Activa इस हौंडा एक्टिवा में पाए जबरदस्त फीचर्स और जानिए क्या है इसकी कीमत
Honda Activa इस हौंडा एक्टिवा में पाए जबरदस्त फीचर्स और जानिए क्या है इसकी कीमत
Honda Activa Emi Calculator
इस होंडा एक्टिवा को Honda Activa H – Smart नया नाम दिया हैं हम आपको बता रहे हैं की आप कैसे इस स्कूटर को सिर्फ 9000 रुपए में घर ले जा सकते हैं इसमें कार की तरह एक स्मार्ट की (smart key )दी गई हैं इस चाबी के कारण स्कूटर का लॉक /अनलॉक तो होता है आप बिना चाबी लगाए ही स्कूटर को चालू कर सकते हैं और अगर चाबी 2 मीटर की रेंज से बाहर हैं तो स्कूटर खुद ही लॉक हो जाता हैं
स्कूटर की कीमत जानिये
आप अगर होंडा एक्टिवा खरीदने की सोच रहे हैं कीमत की बात करे तो इनकी आन रोड (कीमत ) Standard वेरिएंट के लिए 85,298 रुपए, Deluxe के लिए 88,027 रुपए और H-Smart वेरिएंट के लिए 93,238 रुपए है. स्कूटर तीन वेरिएंट- स्टैंडर्ड, डीलक्स और H-Smart में आता है. चाबी वाला फीचर सिर्फ H-Smart वेरिएंट में मिलेगा.
हर महीने इतनी EMI
आप होंडा स्कूटर के टॉप-एंड एच-स्मार्ट वेरिएंट को खरीदने का फैसला करते हैं, जिसकी वर्तमान में एक्स-शोरूम कीमत 80,537 रुपए है. अगर आप 93,238 रुपए की अनुमानित ऑन-रोड (दिल्ली) कीमत में से 9,000 रुपये डाउन पेमेंट के रूप में भुगतान करते हैं,आपको 84 ,238 रुपए का लोन लेना होगा 3 साल के किये इस रकम के लिए आपको ईएमआई के रूप में 2 ,718 रुपए का भुगतान करना पडेगा।
यह भी पढ़े