Daily Mandi Rates

KISAN FASAL BIMA YOJNA किसानो की फसल ख़राब होने पर मिलेगी बिमा दावा राशि जानिए पूरी जानकारी उठाये लाभ

KISAN FASAL BIMA YOJNA : प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत किसानो को मिलेगा फसल बीमा योजना, जानकारी के लिए आगे पढ़े आपको इस पोस्ट में पूरी जानकारी दी जाएगी कृपया इस पोस्ट को ध्यान पूर्वक पढ़े आप जानते ही है की जैसे कुछ भारत देश में कुछ भी घटना होती है तो माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहायता करते ही है, इसी योजना केअंतर्गत यदि किसानों की फसल ख़राब हो जाती है, तो उस पर बीमा देने का वादा किया गया है, यानि फसल ख़राब होने पर बीमा दावा राशि दी जाएगी।

KISAN FASAL BIMA YOJNA किसानो की फसल ख़राब होने पर मिलेगी बिमा दावा राशि जानिए पूरी जानकारी उठाये लाभ

इसे सरकार की दो योजनाओं से बदलावा किया गया है। इन दो योजनाओं में पहली नेशनल एग्री एंश्योरैंस स्कीम और दूसरी मॉडिफाई एग्री एंश्योरेंस स्कीम थी। इन दोनों स्कीम में काफी कमियां थी। पुरानी दोनों योजनाओं सबसे बड़ी कमी उनकी लम्बी दावा की प्रक्रिया थी। किन्तु कुछ कारन वंश ये स्कीम नहीं चली तो इसमें कुछ सुधार किये गए है।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना जरूरी दस्तावेज

  • किसान का आई डी कार्ड होना जरुरी है.
  • आधार कार्ड  फोटोकॉपी
  • राशन कार्ड फोटोकॉपी
  • बैंक खाता का नंबर
  • किसान का एड्रेस  (जैसे ड्राइविंग लाइसेंस ,पासपोट, वोटर   ID कार्ड )
  • अगर खेत किराये पर लेकर खेती की गयी है तो खेत के मालिक के साथ इकरार की फोटो कॉपी
  • खेत का खाता नंबर /खसरा नंबर के पेपर
  • आवेदक का फोटो
  • किसान द्वारा फसल की वुआई शुरू किए हुए दिन की तारीख
KISAN FASAL BIMA YOJNA किसानो की फसल ख़राब होने पर मिलेगी बिमा दावा राशि जानिए पूरी जानकारी उठाये लाभ

फसल बीमा योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे 

आपकी जानकारी के लिए बताया जाये की फसल बीमा योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना चाहते है तो आगे हम आपको इसके बारे में निचे जानकारी बताने वाले है ताकि आप भी आसानी से के लिए ऑनलाइन आवेदन भर सके

१. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 2023 पंजीकरण करने के लिए सर्वप्रथम आप इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएँ या फिर आप दिये गए https://pmfby.gov.in/  लिंक पर भी क्लिक कर आवेदन कर सकते है। 

२. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए आवेदन करने हेतु सबसे पहले आपको यहाँ पर एकाउंट बनाना होगा।

३.एकाउंट बनाने के लिए इसके होम पेज पर दिए गए विकल्प रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना होगा।

४.अब यहाँ पूछी गई सारी जानकारियों को सही से भर दें और Submit के बटन पर क्लिक कर लें। अब आपका एकाउंट यहाँ बन जायेगा।

KISAN FASAL BIMA YOJNA किसानो की फसल ख़राब होने पर मिलेगी बिमा दावा राशि जानिए पूरी जानकारी उठाये लाभ

बैंक के माध्यम से फसल बीमा कैसे करवाएं?

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना किसान भाइयो ने बैंक से ऋण लिया है, तो उन बीमा करने अवसर मिलेगा पहले किसान क्रेडिट कार्ड धारकों के लिए फसल बीमा अनिवार्य था, लेकिन पिछले कुछ वर्षों से इसे वैकल्पिक कर दिया है, यानि बीमा करवाना या नहीं करवाना आपकी इच्छा पर निर्भर करता है। इसके अलावा यदि नजदीकी किसी बैंक में बचत खाता चल रहा है, तो भी आप बैंक के माध्यम से बीमा करवा सकते है।

यह भी पढ़े –

MP FASAL MUAWJA ओलावृष्टि से फसल को हुए भारी नुकसान के वजह से सरकार किसानो को मुआवजा 32 हजार रु. प्रति हेक्टेयर

सरकारी स्कूल स्टूडेंट्स के खाते में यूनिफॉर्म सिलाई के 200 रुपए होंगे ट्रांसफर, 55.10 करोड़ का बजट जारी

Dairy Farming डेयरी के बिजनेस से आप कमा कस्ते है लाखो का रूपये जानिए कैसे शुरू करे इसका बिजनेस

Sukanya Samriddhi Yojana जानिए इस धांसू स्किम के बारे में अब होंगे बेटी की शादी से चिंता मुक्त ,सरकारी सुकन्या समृद्धि योजना के बारे में कैसे करे 250 रुपये से निवेश

KISAN FASAL BIMA YOJNA किसानो की फसल ख़राब होने पर मिलेगी बिमा दावा राशि जानिए पूरी जानकारी उठाये लाभ

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button