MOTO G 5G SMARTPHONE जल्द आ रहा यह स्मार्टफोन कुछ नए कलर में और खास फीचर के साथ जानिए इसकी खासियत
MOTO G 5G SMARTPHONE जल्द आ रहा यह स्मार्टफोन कुछ नए कलर में और खास फीचर के साथ जानिए इसकी खासियत
MOTO G 5G SMARTPHONE
आज के समय में हर किसी के पास स्मार्टफोन है। मोबाइल फ़ोन का हर जगह उपयोग होने लगा है। स्मार्टफोन आज के समय में हमारी जरुरत बन गया है। सभी को नए मॉडल ,कलर और कई तरह के अच्छे फीचर का स्मार्टफोन चाहिए। इसलिए कंपनी आपके लिए मोटो जी स्मार्टफोन लेकर आया है,परन्तु कंपनी ने अभी इसका एलान ही किया है की यह जल्द ही आने वाला है। लीक हुई जानकारी से पता चलता है कि जल्द ही मोटोरोला अपना नया फोन पेश करेगा। फोटो में आगामी फोन का रेंडर नजर आता है, जिससे शार्प ऐजेस के साथ एक फ्लैट बॉडी डिजाइन का पता चलता है।
लीक में मोटो G 5G (2023) प्रोटेक्टिव केस नजर आया है, जिससे आगामी फोन के आने का अनुमान है। इसके रेंडर भी शामिल हैं, जिससे आगामी स्मार्टफोन के डिजाइन और बिल्ड का पता चलता है। लीक हुई जानकारी के अनुसार जल्द ही कंपनी मोटो G स्मार्टफोन पेश कर सकती है।
यह भी पढ़े –
NEW AMPERE ELECTRIC SCOOTER सबसे शानदार और अग्रेसिव दिखने वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर और बेहतरीन फीचर
NEW OLED TV अब LG की OLED स्मार्ट टीवी आ रहा है जबरदस्त खासियत के साथ और भी नए विकल्प के साथ
MOTO G 5G SMARTPHONE जल्द आ रहा यह स्मार्टफोन कुछ नए कलर में और खास फीचर के साथ जानिए इसकी खासियत
जानिए MOTO G 5G SMARTPHONE के फीचर
इस स्मार्टफोन का हर किसी को इंतजार है इसके कुछ नए फीचर के साथ इस फ़ोन को पेश किया जायेगा। रेंडर्स में Motorola फोन का डिजाइन मोटो G 5G (2022) से काफी अलग है। जिसमें कर्व्ड बॉडी डिजाइन था। इसमें 6.5 इंच की HD+ IPS TFT डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 720×1,600 पिक्सल, आस्पेक्ट रेशियो 20:9 और 90Hz रिफ्रेश रेट है।यह MediaTek Dimensity 700 SoC पर काम करता है।
रेंडर्स में पता चल रहा अन्य डिटेल्स में थिन बेजेल्स, दाईं ओर वॉल्यूम और पावर बटन और एक मेटैलिक सिल्वर डिजाइन और कलर वेरिएंट शामिल हैं। और इसके कैमरा की बात की जाये तो इसमें लीक फोटो में स्क्रीन के टॉप सेंटर में होल-पंच कटआउट फ्रंट कैमरा और रियर में डुअल कैमरा सेटअप मिलने का पता चलता है। डुअल कैमरा एक रेकटेंगुलर कैमरा मॉड्यूल में नजर आ रहे हैं, जिसमें एक एलईडी फ्लैश शामिल है।
MOTO G 5G SMARTPHONE जल्द आ रहा यह स्मार्टफोन कुछ नए कलर में और खास फीचर के साथ जानिए इसकी खासियत