Realme Neo GT 5 मार्केट में गरदा उड़ाने ट्रिपल कैमरे वाला ये फोन 240W की फास्ट चार्जिंग के साथ जाने क्या है इस मोबाईल में खास
Realme Neo GT 5 मार्केट में गरदा उड़ाने ट्रिपल कैमरे वाला ये फोन 240W की फास्ट चार्जिंग के साथ जाने क्या है इस मोबाईल में खास
Realme Neo GT 5
इंतजार की घड़ियां ख़त्म होने वाली हैं. 9 फरवरी को लॉन्च होने से पहले अपने Realme GT Neo 5 फ्लैगशिप स्मार्टफोन को टीज किया है। टीजर के वीडियो से पता चलता है कि इस स्मार्टफोन के पीछे नथिंग फोन 1 जैसी एलईडी लाइटिंग दी गई है। कंपनी ने कई फीचर का खुलासा किया है। यह फोन 240W फास्ट चार्जिंग टेकनीक को सपोर्ट करने वाला पहला फोन होगा। टीज़र के अनुसार, हुड के नीचे एक फ्लैगशिप स्नैपड्रैगन चिपसेट और एक यूनिक डिजाइन देखने को मिल सकती
Realme Neo GT 5 की खासियत
रियर कैमरा सेटअप में 50-मेगापिक्सल का Sony IMX890 सेंसर शामिल है स्मार्टफोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप है. रीमियम फोन्स में 240W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है.इसमें OIS का भी सपोर्ट दिया जाएगा. टीजर से पता चला है नया रियलमी फोन स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 चिपसेट के साथ आएगा
यह बहुत ही कम समय में बैटरी को चार्ज करने में मदद करेगा. यह कंपनी दो मॉडल पेश करने की योजना बना रही है. उनमें से एक 150W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी के साथ आएगा. दूसरे वेरिएंट में 240W चार्जिंग के लिए सपोर्ट होगा और इसमें 4,500mAh की छोटी बैटरी होगी.
यह भी पढ़े
Realme Neo GT 5 मार्केट में गरदा उड़ाने ट्रिपल कैमरे वाला ये फोन 240W की फास्ट चार्जिंग के साथ जाने क्या है इस मोबाईल में खास