Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah बबीता जी’ के जेठ का निधन, अय्यर ने कहा- मेरे पास शब्द नहीं
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah बबीता जी’ के जेठ का निधन, अय्यर ने कहा- मेरे पास शब्द नहीं। यह शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में बबिता जी यानि मुनमुन दत्ता के मिस्टर अय्यर उर्फ़ तनुज महाशब्दे ने अपने बड़े भाई प्रवीण महाशब्दे की डेट हो चुकी है। यह दुख भरी बात सुनने के बाद न सिर्फ अय्यर बल्कि पुरे तारक मेहता का उल्टा चश्मा में के लोगो को यह बात सुन कर बड़ा दुख हो रहा है।‘अय्यर’ के बड़े भाई की अंतिम यात्रा आज मध्यप्रदेश के देवास में कर रहे है।
यह दुख की बेला में ‘अय्यर’ ने बोला की यह मेरी लाइफ में बड़े भाई की बहुत अहम भूमि थी। अय्यर’ उन्हें माता-पिता से भी ज्यादा प्यार करते थे। उनके बड़े भाई एक एक्टर्स भी रह चुके थे। उनकी डेट पर ‘अय्यर बोला मुझे उन्होंने लाइफ में आगे बढ़ने का हौसला दिया। और मेरे लिए यह बड़ी उम्मीद करते है। जिसे बताने के लिए मेरा पास शब्द नहीं हैं। तनुज महाशब्दे ने यह कहा की मेरे बड़े भाई का मुझे इस तरह छोड़ चले जाना मेरे जीवन की सबसे बड़ी क्षति है।
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah बबीता जी’ के जेठ का निधन, अय्यर ने कहा- मेरे पास शब्द नहीं
यह इस बात की बीच सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी भी अय्यर उर्फ तनुज महाशब्दे के यह पहुंचे और उन्होंने तनुज और उनके परिवार के प्रति अपना प्यार व्यक्त किया जा रहा है। जिसमे सोलंकी ने यह बात कही की प्रवीण महाशब्दे भी अभिनय करते थे। उन्होंने हमारा साथ आधे में छोड़ दिया। अब वह देवास के लिए समाज के लिए बहुत बड़ी क्षति है।
आप को यह बता दे की 53 साल के प्रवीण 10 साल तक थिएटर से मिले थे। और कई लोगो का मनोरंजन कराते रहे है। वे महाराष्ट्र समाज के नवयुग नाट्य मंडल में कई कार्यक्रमों में दिखाई दिए। उन्हें आर्केस्ट्रा का भी शौक था।प्रवीण महाशब्दे देवास महाराष्ट्र समाज में भी विभिन प्रकार पर अपना भार आया। उन्होंने अपने भाई तनुज महाशब्दे यानि ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के अय्यर को मनोरंजन की दुनिया में आगे बढ़ाने का श्रेय जाता है।
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah बबीता जी’ के जेठ का निधन, अय्यर ने कहा- मेरे पास शब्द नहीं
यह भी पढ़े
TMKOC की बबिता जी को इम्प्रेस करना आसान नहीं है एक्ट्रेस का दिल जितने के लिए करना होगा ये स्पेशल काम
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah बबीता जी’ के जेठ का निधन, अय्यर ने कहा- मेरे पास शब्द नहीं