Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के चपकलाला की पत्नी के हॉटनेस के आगे फेल है बबिता जी की तस्वीरदेखने से पहले थाम ले दिल
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah तारक मेहता का उल्टा चश्मा से ही अमित भट्ट ने टीवी की दुनिया में कदम रखा था। इस शो में चंपक चाचा को 14 साल हो गए हैं। एक इंटरव्यू में अमित भट्ट ने बताया था कि वह और कोई भी शो या वेब सीरीज एक्स्प्लोर करने का अभी तो कुछ खास मन नहीं बना रहे हैं। इस सीरियल में हर किरदार की अपनी पहचान है। ऐसे ही ‘जेठालाल के बापूजी चंपकलाल का किरदार निभाने वाले अमित भट्ट ने भी घर-घर में पहचान बनाई है।
JETHALAL SE UMR ME CHOTE HAI BABUJI
जेठालाल यानी दिलीप जोशी की उम्र 54 साल की है। वहीं बापूजी यानी अमित भट्ट की उम्र 50 साल है। तारक मेहता का उल्टा चश्मा के बापूजी रियल लाइफ में बड़े ही रोमांटिक हैं। वह अक्सर ही अपनी पत्नी के साथ सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर करते रहते हैं। अमित भट्ट की पत्नी भी किसी सेलेब से कम सुंदर नहीं है। बता दें अमित भट्ट की पत्नी का नाम कृति भट्ट है।
BABUJI KI PATNI KE AAGYE BABITA JI KI KHUBSURTI
अमित भट्ट बीवी की फोटोज शेयर कर उन्हें अपना बेस्ट फ्रेंड बताते है। अमित भट्ट की पत्नी कृति इतनी खूबसूरत हैं। कि वह खूबसूरती के मामले में तारक मेहता का उल्टा चश्मा की बबिता जी यानी मुनमुन दत्ता को भी पीछे छोड़ देंगीअमित भट्ट अक्सर ही सोशल मीडिया पर अपनी पत्नी के साथ फोटोज और वीडियो पोस्ट करते नजर आते हैं।
यह भी पढ़े
Tarak Mehta तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो के बाबूजी है अमित भट्ट उर्फ चंपक चाचा है इतने यंग
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के चपकलाला की पत्नी के हॉटनेस के आगे फेल है बबिता जी की तस्वीरदेखने से पहले थाम ले दिल