मनोंरंजन

Tarak Mehta तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो के बाबूजी है अमित भट्ट उर्फ चंपक चाचा है इतने यंग

Tarak Mehta तारक मेहता का उल्टा चश्मा  में बापूजी का रोल प्ले करने वाले एक्टर अमित भट्ट को लेकर खबरें आ रही हैं कि शो के सेट पर एक सीन को शूट करते हुए वह घायल हो  गये खबर है। कि अभिनेता ने हाल ही में सेट पर खुद को घायल कर लिया ऐसे में डॉक्टरों ने उन्हें पूरी तरह से आराम की सलाह दी है। ऐसे में वह शो की शूटिंग नहीं कर पा रहे हैं। तारक मेहता का उल्टा चश्मा इंडियन टेलीविजन के सबसे लंबे समय तक चलने वाले शो में से एक है। इस शो के सभी पात्रों को दुनिया भर में लाखों लोग पसंद करते है। शो में अमित भट्ट उर्फ ​​चंपक चाचा शो के सबसे पसंदीदा पात्रों में से एक हैं। उनकी ऑन-स्क्रीन जेठालाल उर्फ ​​​​दिलीप जोशी के साथ उनकी बॉन्डिंग सभी को पसंद है। अमित शुरू से ही शो का हिस्सा रहे हैं और सभी के साथ एक बेहतरीन बॉन्ड शेयर करते हैं। कम ही लोग जानते हैं कि अमित भट्ट असल जिंदगी में अपने ऑन-स्क्रीन बेटे दिलीप जोशी से छोटे हैं।

Tarak Mehta तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो के बाबूजी है अमित भट्ट उर्फ चंपक चाचा है इतने यंग

इंस्टाग्राम पर बापूजी उर्फ अमित भट्ट कहते नजर आ रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से चंपक चाचा उर्फ बापूजी के सेट पर चोटिल होने की खबरें चल रही हैं।  मैं अपने फैन्स को बताना चाहता हूं कि मैं पूरी तरह से ठीक हूं. हल्की-फुल्की चोटें लगी थीं कुछ ऐसा बड़ा हादसा नहीं हुआ था. मैं अब पूरी तरह ठीक हूं.जहां-जहां खबरें चल रही हैं कि सेट पर मेरे साथ बड़ा हादसा हो गया है। वह सरासर झूठ है और लोग केवल अफवाहें फैला रहे है।

Tarak Mehta तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो के बाबूजी है अमित भट्ट उर्फ चंपक चाचा है इतने यंग

टीवी का पॉपुलर सिटकॉम तारक मेहता का उल्टा चश्मा इंडियन टेलीविजन इतिहास में सबसे लंबा चलने वाला शो रहा है। इस शो ने ऑडियन्स के दिल में केवल एक स्पेशल जगह ही नहीं बनाई बल्कि शो में मौजूद स्टार कास्ट भी उनके दिलों पर राज करती है। शो ने अपने नाम कई रिकॉर्ड्स किए हैं। कई रिकॉर्ड तोड़े भी हैं। पिछले कुछ दिनों से यह शो लाइमलाइट में है। क्यों न आखिर जेठालाल के बापूजी उर्फ चंपकलाल गढ़ा सेट पर चोटिल जो हो गए थे. अब एक्टर ने अपने इस हादसे के बारे में एक वीडियो शेयर कर बताया है।  साथ ही फैन्स को हेल्थ अपडेट भी दिया है। ऐसे में वह शो की शूटिंग नहीं कर पा रहे हैं।

Tarak Mehta तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो के बाबूजी है अमित भट्ट उर्फ चंपक चाचा है इतने यंग

तारक मेहता का उल्टा चश्मा के सेट पर एक सीन करते समय अमित भट्ट को भागना था अभिनेता वह इस सीन को करते हुए अपना संतुलन खो बैठे और नीचे गिर गए और खुद को बुरी तरह से घायल कर लिया है और डॉक्टरों ने उन्हें बेड रेस्ट की सलाह दी है। अभिनेता फिलहाल शो की शूटिंग नहीं कर रहे हैं। और मेकर्स भी उनका पूरा सहयोग कर रहे हैं।

यह भी  पढ़े

Tarak Mehta तारक मेहता का उल्टा चश्मा को लेकर बड़ी खबर एक्ट्रेस हो रहे शो छोड़ने के बाद नहीं मिली बकाया फीस

Realme Neo GT 5 मार्केट में गरदा उड़ाने ट्रिपल कैमरे वाला ये फोन 240W की फास्ट चार्जिंग के साथ जाने क्या है इस मोबाईल में खास

Hyundai i20 की इस नयी कार की बढ़ी कीमत कम्पनी ने बढ़ाई इतनी कीमत , जाने क्या है नए दाम

Mustard Oil Price Update 7वे आसमान से आधै मुँह गिरे सरसो के भाव जानिए आज की कीमत

Tarak Mehta तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो के बाबूजी है अमित भट्ट उर्फ चंपक चाचा है इतने यंग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button