Automobile Desk

Tata Altroz CNG 2023 Launch टाटा ने मार्केट में अपनी सीएनजी कार का बिखेरा जलवा नए बदलाव के साथ टाटा अल्ट्रोज ने ली एंट्री जानिए पूरी डिटेल्स

टाटा ने मार्केट में अपनी सीएनजी कार का बिखेरा जलवा नए बदलाव के साथ टाटा अल्ट्रोज ने ली एंट्री जानिए पूरी डिटेल्स

Tata Altroz CNG 2023 Launch

टाटा कंपनी हर समय अपनी शानदार कार को मार्केट में पेश करती रहती है। और अभी हाल ही में टाटा मोटर्स ने ऑटो एक्सपो में अपने सीएनजी मॉडल को पेश किया है। मिडिया रिपोटर्स के अनुसार इस साल के अंत में Tata Altroz CNG भारत के मार्केट में आ सकती है। टाटा कंपनी ने इस कार में पॉवरट्रेन के रूप में फैक्ट्री-फिटेड सीएनजी किट को जोड़ा है। और Tata Altroz CNG में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन भी मिलेगा। इस कार के इंजन में सीएनजी पर 77 PS की पॉवर और 95 NM का टॉक जनरेट भी मिल रहा है।

टाटा अल्ट्रोज

टाटा कंपनी ने ऑटो एक्सपो 2023 में अपनी दो सीएनजी कार अल्ट्रोज और पंच को लॉन्च किया है। ये दोनों कार बहुत जल्द ही भारत के शोरूम में भी नजर आ सकती है। इस कार के सीएनजी वेरियंट में डुअल सिलेंडर सेटअप भी मिल रहा है। इस कार में बूट स्पेस भी बहुत मात्रा में मिल रहा है। इस बूट स्पेस के कारण  इसमें दोनों सिलेंडर की क्षमता को 30 लीटर की दी है।

Tata Altroz CNG 2023 Launch टाटा ने मार्केट में अपनी सीएनजी कार का बिखेरा जलवा नए बदलाव के साथ टाटा अल्ट्रोज ने ली एंट्री जानिए पूरी डिटेल्स
Tata Altroz CNG 2023 Launch टाटा ने मार्केट में अपनी सीएनजी कार का बिखेरा जलवा नए बदलाव के साथ टाटा अल्ट्रोज ने ली एंट्री जानिए पूरी डिटेल्स

यह पढ़े :HONDA AMAZE CAR ये क्या हौंडा अमेज़ डीज़ल कार को बंद कर दिया गया लगा ग्राहकों को बड़ा झटका

Lexus LM 300h Engine चमचमाती कार की धमाकेदार एंट्री जबरदस्त फीचर के साथ  

टाटा अल्ट्रोज फीचर

सीएनजी वैरिएंट में एपल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ 7 इंच का हर्मन इंफोटेनमेंट सिस्टम, लैदरेट सीट अपहोल्स्ट्री, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, ऊंचाई एडजस्ट करने वाली ड्राइवर सीट, इलेक्ट्रिक सनरूफ, प्रोजेक्टर हेडलैंप, एलईडी डीआरएल, आर16 डुअल-टोन अलॉय व्हील, शार्क फिन एंटीना और ऑटो फोल्डिंग ओआरवीएम की पेशकश की गई है।

टाटा अल्ट्रोज कीमत

टाटा अल्ट्रोज़ की कीमत लगभग  6.35 लाख से शुरू होती है। टाटा का सबसे सस्ता मॉडल टाटा अल्ट्रोज़ एक्सई है और टॉप मॉडल टाटा अल्ट्रोज़ एक्सजेड प्लस डार्क एडिशन डीजल है। इसकी कीमत 10.25 लाख है।नई दिल्ली में 5.10 लाख से सेकंड हैंड टाटा अल्ट्रोज़ गाड़ी बिक्री के लिए उपलब्ध है। नई दिल्ली में बेस्ट डील पाने के लिए अपने नजदीकी टाटा अल्ट्रोज़ शोरूम से संपर्क करें। इसकी तुलना में नई दिल्ली में टाटा पंच की शुरुआती कीमत ₹ 6.00 लाख और नई दिल्ली में मारुति बलेनो में शुरुआती कीमत ₹ 6.49 लाख है।

Tata Altroz CNG 2023 Launch टाटा ने मार्केट में अपनी सीएनजी कार का बिखेरा जलवा नए बदलाव के साथ टाटा अल्ट्रोज ने ली एंट्री जानिए पूरी डिटेल्स
Tata Altroz CNG 2023 Launch टाटा ने मार्केट में अपनी सीएनजी कार का बिखेरा जलवा नए बदलाव के साथ टाटा अल्ट्रोज ने ली एंट्री जानिए पूरी डिटेल्स

यह इंजन स्टैंडर्ड तौर पर 84.82 bhp का पावर और 113 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। लेकिन iCNG वर्जन में इसे 73 bhp का पावर और 95 Nm टॉर्क जेनरेट करने के लिए अलग किया गया है।

यह पढ़े :Auto Expo 2023 ऑटोमार्केट में तूफान मचाने आ गया ऑटो एक्सपो इवेंट 2023 जिसमे लग्जरी डिज़ाइनर लुक और शानदार फीचर वाली कारें देंगी दिखाई जाने पूरी डिटेल्स

Apple ने लॉन्च किया MacBook Pro , 8k डिस्प्ले और बेहतर बैटरी बैकअप जाने कीमत और फीचर्स

Tata Altroz CNG 2023 Launch टाटा ने मार्केट में अपनी सीएनजी कार का बिखेरा जलवा नए बदलाव के साथ टाटा अल्ट्रोज ने ली एंट्री जानिए पूरी डिटेल्स

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button