WHEAT UPDATE 2023 मार्च 31 तक गेहू खरीदी के साथ स्लॉट बुकिंग को भी किया निरस्त किसान हुए निराश जानिए पूरी जानकरी
WHEAT UPDATE 2023 : गेहू खरीदी के साथ 31 मार्च तक स्लॉट बुकिंग को भी किया निरस्त किसान हुए निराश जानिए पूरी जानकरी। मध्यप्रदेश के किसानों के लिए एक जरूरी खबर है। बारिश ने किसानों की परेशानियों को बढ़ा दिया है। गेहूं खरीदी प्रक्रिया स्थगित कर दी गई है। अब 28 से 31 मार्च तक गेहूं की खरीदी नहीं होगी। किसानों से कहा गया है कि वे अपना गेहूं सुखाकर लाएं। समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी 31 मार्च तक स्थगित कर दी गई है।
इसके अलावा गेहूं विक्रय के लिए किए गए स्लॉट बुकिंग को भी निरस्त कर दिया गया है। दरअसल, बेमौसम बारिश के कारण खरीदी केंद्रों पर अधिक नमी वाला गेहूं पहुंच रहा है। आदेश में कहा कि इंदौर, उज्जैन, भोपाल और नर्मदापुरम संभाग के जिलों में उपार्जन केंद्रों पर नमीयुक्त अमानक गेहूं विक्रय के लिए पहुंच रहा है। जिसकी वजह से यह फैसला लिया गया है।
गेहू खरीदी क्यों स्थगित की गयी
प्रदेश में समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी का काम तो शुरू हो गया था, लेकिन दूसरे ही दिन सोमवार को इसे स्थगित करना पड़ा। इसका कारण यह है कि खरीदी केंद्रों पर शनिवार और सोमवार को जो गेहूं आया वह गीला था। जिसकी वजह से निर्धारित एफएक्यू गुणवत्ता के गेहूं की खरीदी संभव नहीं हो पा रही है।
बारिश के कारण पहले से ही किसान गेहूं उपज का रंग फीका पड़ने से परेशान हैं। अब किसानों के सामने एक बार फिर परेशानी सामने आ गई है। अबकी बार ये परेशानी मौसम के कारण नहीं शासन ने दी है। शासन ने चार दिन के दिन के लिए समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी स्थगित कर दी है।
दुबारा करना होगा स्लॉट बुकिंग
इस अवधि में स्लॉट बुकिंग को भी निरस्त कर दिया है। किसानों को दोबारा सुविधा अनुसार स्लॉट बुक करना होगा। अब किसान 1 अप्रैल से अपनी उपज विक्रय कर सकेंगे। बता दें कि इससे पहले समर्थन मूल्य पर गेहूं का उपार्जन 25 मार्च को इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम और भोपाल संभाग से शुरू होनी थी। जबकि बाकी संभागों में खरीदी एक अप्रैल से प्रारंभ होने की बात सामने आई थी।
यह भी पढ़े –
Cashew यदि आप भी करना चाहते है लाखो की कमाई करना तो शुरू करे काजू की खेती जाने क्या है तरीका
CHIKU FARMING जानिए कैसे चीकू की खेती कर कम समय में कमा सकते है लाखो रूपये देखे पूरी जानकारी
WHEAT UPDATE 2023 मार्च 31 तक गेहू खरीदी के साथ स्लॉट बुकिंग को भी किया निरस्त किसान हुए निराश जानिए पूरी जानकरी